दिल्ली : 1988 बैच के भारतीय रेल सेवा के 11 अधिकारी भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के पद पर जायेंगे. भारत सरकार में संयुक्त सचिव के रूप में नामित किये गए अफसरों में अभय बाकरे, जगदीश कुमार, नरेश पाल सिंह, अनूप कुमार अग्रवाल, पप्पू राम, नवीन कुमार, अनुपम सिंघल, सुशील कुमार श्रीवास्तव, असिम कुमार मजूमदार, सीतुसिंग हाजोंग और मदन लाल मीणा का नाम शामिल है.