लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से विपक्षी दल भयभीत हो गये हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2027 में हम इससे बड़ी जीत हासिल करेंगे.