लखनऊ : हमीरपुर जिला उद्योग केंद्र में तैनात डिप्टी कमिश्नर की बीबी ने किया हाईवे पर तांडव, ट्रैक्टर चालक को पीटा. विवाद के बाद दोनों पक्षों में कोतवाली में समझौता. बताते चलें कि रवि वर्मा, जिला उद्योग केन्द्र में डिप्टी कमिश्नर, हमीरपुर की पत्नी अपने पिता के साथ कार से कानपुर जा रही थी तो ट्रैक्टर चालक ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो जाने से भड़की डिप्टी कमिश्नर की बीबी ने ट्रैक्टर चालक का पीछा कर रोका और फिर उसे सीट से नीचे सड़क पर गिरा दिया. चालक का कालर पकड़कर उसके मुंह में कई थप्पड़ भी मारे.