#इन्वेस्टर समिट के एनआरआई सेशन में आने वाले स्पीकर्स व पुरस्कृत व्यक्तियों को सरकार देगी हवाई सफर और लखनऊ प्रवास की सुविधा
अफसरनामा
लखनऊ : यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 के एनआरआई सत्र में प्रतिभागी वक्ताओं, विशेषज्ञों तथा उत्तर प्रदेश अप्रवासी रत्न पुरस्कार से सम्मानित लोगों के आने-जाने का किराया तथा उनके लखनऊ प्रवास के दौरान सुविधाएं प्रदेश सरकार प्रदान करेगी. इस प्रवास में स्पीकर्स तथा पुरस्कृत महानुभावों के साथ यदि कोई रहता है तो, उसे यह व्यय स्वयं वहन करना होगा. यह सभी व्यवस्थाएं फिक्की द्वारा की जायेंगी और इसके व्यय की प्रतिपूर्ति एनआईआई विभाग के बजट से की जायेगी.
अपर मुख्य सचिव एनआरआई विभाग आलोक सिन्हा के अनुसार समिट में एनआरआई सत्र के स्पीकर्स को वायुयान के इकोनामी क्लास से आने-जाने का किराया तथा लखनऊ प्रवास के दौरान अनुमन्य सुविधाएं दी जायेंगी. जबकि उ0प्र0 अप्रवासी रत्न पुरस्कार से सम्मानित महानुभावों को वायुयान के बिजनेस क्लास से आने-जाने का किराया और अनुमन्य प्रवास सुविधाएं मिलेंगी.