दिल्ली : पीएनबी के महा घोटाले में नीरव मोदी के 44 करोड़ के बैंक डिपॉजिट और शेयर जब्त किये गए हैं. इम्पोर्टेड वॉच से भरे 60 कंटेनर भी मिले हैं. ईडी ने शुक्रवार को नीरव मोदी के 30 करोड़ रुपए बैलेंस वाले बैंक अकाउंट्स, 13.86 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर्स, इम्पोर्टेड वॉच से भरे 60 कंटेनर और स्टील की 176 अलमारी जब्त की हैं.