#स्वयं सेवकों के अनुशासन से हुए प्रभावित, तारीफ़ कर दृश्यों को किया कैमरे में कैद .
अफसरनामा ब्यूरो
मेरठ : उतर प्रदेश के मेरठ जिले के जागृति विहार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रोदय स्वयं सेवक समागम कार्यक्रम में देश के ही नहीं विदेश के स्वयं सेवक भी पहुंचे हैं. बिना पुलिस प्रशासन के इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अनुशासित देख वे स्तब्ध रहे. अमेरिका, आस्ट्रेलिया सहित अन्य कई देशों से करीब पचास की संख्या में सगागम में हिस्सा लेने स्वयं सेवक पहुंचे. विदेश से आये इन स्वयं सेवकों में से कुछ को गणवेश नहीं मिल पाने के चलते वह कुर्ते और पायजामें में ही समागम का हिस्सा बने. इन विदेशी स्वयं सेवकों ने संघ प्रमुख मोहन भागवत का पूरा संबोधन भी सुना और पूरे कार्यक्रम को अपने कमरों में कैद भी किया.
बताते चलें कि आरएसएस की शाखाएं देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं और यह संगठन अपने एजेंडे पर समाज सेवा और राष्ट्र के निर्माण के लिए विदेशों में भी सक्रीय है. आरएसएस के स्वयं सेवकं ने अमेरिका में सालों पहले आये तूफ़ान के बाद मची तबाही से ध्वस्त हुए जीवन को पत्री पर लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी और लोगों को राहत पहुचाने का काम किया था. यही वजह रही की इस समागम में अमरीका से आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही और वे आरएसएस समागम के गवाह बने. इस समागम में आरएसएस ने सामाजिक समरसता और भाईचारा का सन्देश देने के लिए समाज के हर जाति-वर्ग से भोजन जुटाने का प्लान किया था. लगभग हर घर से समागम में आये एक स्वयं सेवक के लिए दो जून के भोजन की जिम्मेदारी दी गयी थी.