लखनऊ : केंद्र की सरकार की तर्ज पर अब योगी सरकार में भी ग्रामीण विकास विभाग में प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए परफार्मेंस इंडिकेटर सिस्टम लागू किया गया है. अब इसी आधार पर अफसरों को दंडित, स्थानांतरित अथवा पुरस्कृत करने के साथ ही उनके इस मूल्यांकन को उनकी वार्षिक चरित्र पंजिका में भी अंकित किया जयेगा.