लखनऊ : आईएएस अधिकारियों के बहु प्रतीक्षित तबादले आज देर रात तक जारी नहीं हुए, इस सम्भावित सूची में कई जिलों के डीएम और कुछ कमिश्नर के नाम शामिल हैं. करीब 20 अफसरों के तबादले फिलहाल प्रस्तावित हैं. शासन द्वारा तबादले भले ही न किये हों लेकिन राजधानी लखनऊ जिले के डीएम कौशल राज शर्मा ने 6 एसडीएम के कार्यक्षेत्र जरूर बदले हैं. जिनमें अभिनव रंजन श्रीवास्तव SDM बीकेटी बने, निधी गुप्ता वत्स एसडीएम लखनऊ सदर, विकास कुमार सिंह एसडीएम मलिहाबाद, जय प्रकाश अपर नगर मजिस्ट्रेट-6 बने, पल्लवी मिश्रा डिप्टी कलेक्टर राजस्व बनी, श्रृष्टि धवन SDM न्यायिक बीकेटी बनी.