आगरा : विजिलेंस द्वारा शिकायती पत्रों के आधार पर आय से अधिक सम्पत्ति की करायी जा रही जांच में अप्रैल 2018 से जनवरी 19 तक कुल 20 अधिकारियों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजा जा चुका है. इसी क्रम में 37 और अफसरों के खिलाफ जांच जारी है. इन 37 अफसरों में सबसे ज्यादा बेसिक शिक्षा विभाग से हैं. इसके अलावा जलनिगम,पीडब्ल्यूडी, एडीए,नगर निगम, निबन्ध विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं. अब विजिलेंस विभाग इन अफसरों की आय और सम्पत्ति का ब्यौरा इकट्ठा करने में लगा है.