लखनऊ : 2010 बैच तमिलनाडु कैडर के आईएएस अफसर अजय यादव की यूपी में प्रतिनियुक्ति दो वर्ष के लिए बढ़ा दी गयी है। बताते चलें कि अजय यादव प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के दामाद हैं। पिछले साल 31 दिसम्बर 18 को उनकी प्रतिनियुक्ति खत्म हो गयी थी। अपने दामाद की प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाने के लिए शिवपाल यादव के सीएम योगी से भी पहले मिल चुके थे।