लखनऊ : उत्तर प्रदेश के PCS अफ़सरो को एक और झटका, प्राधिकरण के सचिव की कुर्सी पर PCS की जगह बैठेगे IAS। IAS प्रेरणा शर्मा सचिव मुरादाबाद प्रधिकरण बनी, प्रधिकरण के VC की कुर्सी पर पहले से IAS अफसरों ने किया है कब्ज़ा, फिलहाल नगर आयुक्त और CDO की कुर्सी IAS के पास मौजूद, निदेशालय की कुर्सी पर भी विराजमान है IAS, स्मार्ट सिटी वाले शहर में IAS के नगर आयुक्त बनने की तमन्ना की खबर आ चुकी है पहले, UP के PCS अफ़सरो के हाथ होंगे कमज़ोर, PCS एसोसिएशन को 2018 में AGM नही कराने का मलाल, PCS संघ के तेज तर्रार अफ़सर बन चुके है IAS, UP में IAS, IPS, PPS, कर्मचारी संगठन से कमजोर हो चुका है PCS संघ, मुख्यमंत्री से बार बार PCS अफ़सरो ने AGM के लिए मागा समय लेकिन पंचम तल के चतुर और चालक बड़े साहबो ने नही दिलाया CM का वक्त।