लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले सीबीआई ने मायावती के शासन 2010 के समय यूपी लोकसेवा आयोग में अपर निजी सचिव भर्ती में भाई-भतीजावाद के आरोपों की जांच शुरू करते हुए अज्ञात अफसरों पर प्रारम्भिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फिलहाल सपा के शासन वर्ष 2012-17 के दौरान आयोग में हुयी भर्तियों की जांच कर रही है, जांच के दौरान ही शिकायत मिली कि 2010 में हुई अपर निजी सचिवों की भर्ती में भी गडबड़ी हुई है.