लखनऊ : इन्वेस्टर्स समिट घोटाले में 3 पर FIR दर्ज कर उनको सस्पेंड किया गया. सजावट में घपले के आरोपी तत्कालीन उद्यान अधीक्षक धर्मपाल यादव पर FIR, लेखाकार बृज किशोर पाठक को निलंबित, तीसरे आरोपी उद्यान प्रभारी संजय राठी को भी सस्पेंड करने के निर्देश. इन्वेस्टर्स समिट में कुल 2.28 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया गया. पीसीएफ के एमडी रहे प्रमोद उपाध्याय की कमेटी ने की थी जांच. कमेटी ने 39 पन्ने की शासन को भेजी थी रिपोर्ट, रिपोर्ट में कुल 85 लाख 54 हजार 26 रुपये का राजस्व नुकसान आया था प्रकाश में. गमले तक बाजार दर से कहीं ज्यादा रेट पर खरीदे गए थे.