लखनऊ : उत्तर प्रदेश पीसीएस एसोसिएशन की आम सभा बैठक रविवार को होगी, बैठक में होगा नई कार्यकारिणी का चुनाव, एसोशिएशन के वर्तमान अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह सहित अन्य के आईएएस बन जाने से पदों को भरा जाना आवश्यक,लखनऊ नगर निगम के सभागार में होगा एसोसिएशन का अधिवेशन, एसोसिएशन का पिछला अधिवेशन दिसंबर 2016 में हुआ था, सीएम के समय के इंतजार में लेट हुया अधिवेशन लेकिन समय नहीं मिला, इसके पहले आईएएस वीक में काफी मशक्कत के बाद मिला था सीएम का समय.