लखनऊ : शासन ने चकबंदी विभाग में पैसे लेकर पदोन्नति करने व अन्य गंभीर शिकायतों पर अपर संचालक चकबंदी (मुख्यालय) सुरेश सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री से चकबंदी विभाग में 70 चपरासियों को कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति में अनियमितता व अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण में धन उगाही जैसे तमाम आरोप लगाए गए थे. सीएम के आदेश के बाद एपीसी को सौंपी गई है जांच.