लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों का यात्रा भत्ता दोगुना कर दिया है. भत्ते की मौजूदा दरें 31 मार्च 2011 से लागू हैं. वेतन समिति की लगभग डेढ़ गुना वृद्धि की संस्तुति से अधिक सरकार ने भत्ते बढाने की मंजूरी दी है. भत्ते की वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी और इस फैसले से कर्मियों को उनके स्तर के अनुसार 120 रुपये से 465 रुपये प्रतिमाह फायदा होगा.