चंडीगढ़ : विगत कुछ वर्षों में अपनी कार्यशैली और तबादलों को लेकर सुर्खियों में आये हरियाणा कैडर के आईएएस अफसर अशोक खेमका एक बार फिर अपने तबादलों को लेकर चर्चा में हैं. हरियाणा सरकार ने खेमका को खेल विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा दिया है और इसी के साथ यह उनका 52वां तबादला है. इसके पहले वर्ष 2017 में उनका 51वां तबादला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटा कर खेल एवं युवा मामले विभाग में तैनात किया गया था.