लखनऊ : सपा सरकार में आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन पाने वाले लगभग 900 पुलिस अधिकारियो जिसमें CO स्तर के करीब 211 अधिकारी शामिल हैं को कोर्ट से बड़ी राहत, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने उनकी प्रोन्नत्ति रद्द करने के एकल पीठ के आदेश पर रोक लगायी, प्रोन्नत्ति रद्द करके नयी सूची जारी करने के आदेश जारी किये, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के मामले में अपना आदेश 5 पुलिस उपाधीक्षकों विनोद सिंह सिरोही, हरिमोहन सिंह, उमेश नाथ मिश्र, राजेश कुमार द्विवेदी व एक अन्य की विशेष अपील पर दिया.