लखनऊ : आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार अब उत्तरी धुव्र पर तिरंगा फहरायेंगी, इस अभियान में विश्व के विभिन्न देशो के नौ और सदस्य शामिल होंगे, अभियान के लिए अपर्णा 30 मार्च को ही नार्वे की राजधानी ओस्लो रवाना हो गयी है, अपर्णा ने इसी जनवरी में दक्षिणी ध्रुव यानी साउथ पोल पर तिरंगा लहराया था, इसके बाद वे लगातार उत्तरी ध्रुव के अभियान के लिए ट्रेनिंग करती रहीं.