लखनऊ : सचिवालय समीक्षा अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी, इस सूची को जारी कराने और इसके आधार पर पदोन्नति के लिए कर्मी शासन से लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट तक लगा चुके हैं चक्कर, इसी मामले में अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता को एकदिन की मिल चुकी है सजा, हालांकि इसपर उनको स्टे भी मिला है, पदोन्नति न होने से तमाम समीक्षा अधिकारी अपने से कनिष्ठ के अधीन काम करने को थे मजबूर, समीक्षा अधिकारियों की वरिष्ठता सूची का विवाद लंबे समय से चल रहा था।