लखनऊ : चुनाव का पारा चढ़ते ही ,माहौल में गर्मी बढ़ी- बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बोला डीजीपी ओपी सिंह पर हमला, मिश्र जी और सिंह साहब में फोन पर गरमागरमी, सतीश मिश्र ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस दलित बहुल इलाकों में डर का माहौल बना रही जिससे दलित वोटर कम निकलें, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सतीश मिश्र ने दी DGP को धमकी- कहा – स्थिति नहीं सुधरी तो हम आपकी चुनाव आयोग में शिकायत करेंगे !