लखनऊ : 2019 के लोकसभा चुनाव का आज प्रथम चरण पूरा हुआ, कुछ जगहों पर लाईन लगी होने के कारण अभी भी मतदान जारी रहने की ख़बरें, चुनाव आयोग के अनुसार 6 बजे तक कुल 70.68%, सहारनपुर 62.10%, कैराना 66.66%, मुजफ्फरनगर 64.40%, बिजनोर 63.40%, मेरठ 63.09%, बागपत 57.6%, ग़ाज़ियाबाद 60.10, गौतम बुध नगर, इस तरह 63.69 % कुल मतदान हुआ.