लखनऊ : उत्तर प्रदेश की शीर्ष अफसरशाही पर पिछले कुछ महीनों से अदालती हंटर लगातार पड़ रहा है और ये अफसर हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अदालत ने सेवा सम्बन्धी अन्य मामलों में अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, सचिव आयुष अजय कुमार शुक्ला, निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पाण्डेय,लोकनिर्माण विभाग के इंजिनियर इन चीफ वीके सिंह,लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्राक्टर विनोद सिंह को भी रिट कोर्ट के आदेशों का अनुपालन न किये जाने पर अवमानना नोटिस जारी किया है.