लखनऊ : हाईकोर्ट की अवमानना के केस में कड़ी सजा पाए महेश गुप्ता को मिली राहत, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, महेश गुप्ता – महेश गुप्ता को दिनभर कोर्ट में बैठाए जाने और बिना परमीशन पेशाब करने की भी जा अनुमति नहीं दिए जाने का मामला अभी ताजा सुर्खियों में रहा था, फिलहाल अवमानना में महेश गुप्ता को रहत मिल गयी है और दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेशों के अमल पर 13 मई तक रोक लगा दी है, प्रमुख सचिव ग्राम विकास, अनुराग श्रीवास्तव- 10 अप्रैल को हाईकोर्ट में तलब, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, प्रभात कुमार- कट आफ़ को लेकर शिक्षा विभाग के अफसरों की यह कार्यशैली कोर्ट के निर्णय के बाद योगी सरकार द्वारा शिक्षामित्रों को संतुष्ट करने के लिए 10000 रूपये के दिए गए मानदेय पर पानी फेर दिया, नितिन रमेश गोकरण जैसे ये यूपी की शीर्ष अफसरशाही के ऐसे नाम हैं जिनपर कोर्ट अपना हंटर चला चुका है.