लखनऊ : वर्ष 2008-09 में सिचाई विभाग में 282 कनिष्ठ लिपिकों की भर्ती में हुई अनियमितता के मामले में विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव सहित 7 के खिलाफ वारंट सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने जारी किया है। इस मामले में अन्य तलब किये गए अधिकारियों/कर्मचारियों में तत्कालीन सहायक अभियंता द्वितीय लखनऊ खंड-2, शारदा नहर श्याम मोहन उपाध्याय, सहायक अभियंता अंजनी पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अभियंता, शारदा महाराजदीन चौधरी, वरिष्ठ सहायक कार्यालय मुख्य अभियंता शारदा राजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक कार्यालय द्वितीय उपखंड शारदा नहर बैरल नम्बर-17 राजेश कुमार का नाम शामिल है।