लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी प्रभु नारायण सिंह हुए सख्त, लोकसभा चुनाव होने के बाद एलडीए की पहली कार्यवाही,एलडीए प्रवर्तन के 2 सहायक अभियंता के जोन से हटाये गए, एलडीए के 5 अवर अभियंताओ पर भी गिरी गाज, सहायक अभियंता व अवर अभियंताओ से प्रवर्तन कार्य बदले गए, एलडीए में एई और जेई को अभियन्त्रण की जिम्मेदारी दी गयी।