लखनऊ : विवादों में रहे और दांव पेंच कर निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण बने और रिटायर हुए पूर्व निदेशक उमाशंकर के रिवर्सल का आदेश शासन ने किया जारीव। अब निदेशक के तौर पर लिया गया वेतन और रिटायर होने के बाद कि अतिरिक्त पेंशन की रिकवरी करने का आदेश सरकार ने दिया। लेकिन उमाशंकर के प्रभाव के चलते आदेश को अभी तक नहीं किया गया वेबसाइट पर अपलोड। कल यानी 27 मई के जारी हुए आदेश को सार्वजनिक होने से बचाने में जुटा विभाग का अनुभाग 1। मिली जानकार के मुताबिक मुख्यमंत्री ने चुनाव खत्म होते ही एपीसी की रिपोर्ट पर दिया कार्यवाही का आदेश।