लखनऊ : लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जहां जहां बीजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा था अब सरकार उन जिलों और मंडलों के अफसरों को खासकर बदल रही है. माना यह जा रहा है कि इन जिलों के अफसर केंद्र और सरकार की योजनाओं को जमीन तक पहुंचाने में नाकामयाब रहे है जिसकी वजह से चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन कई जगह कमजोर रहा. यही वजह है कि यूपी की ब्यूरोक्रेसी ताश के पत्तों की तरह फेंटी जा रही है. सुल्तानपुर, आजमगढ़, सहारनपुर,अम्बेडकरनगर, चित्रकूट जिलों के डीएम बदले गए और आजमगढ़ के डीएम शंटिंग में डाले गए. इस तरह कुल 17 आईएएस अफसरों के तबादले शनिवार को देर रात सरकर ने किये. इसके पहले की शाम को 25 आईपीएस के भी तबादले किये गए थे. तबादला पाए इन अफसरों में संजय कुमार सचिव नगर विकास विभाग बने आयुक्त सहारनपुर मंडल, जगत राज आयुक्त आजमगढ़ मंडल बने सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन, कनक त्रिपाठी सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग बनी आयुक्त आजमगढ़ मंडल, सी इंदुमती विशेष सचिव महिला कल्याण विभाग बनी जिला अधिकारी सुल्तानपुर, दिव्य प्रकाश गिरी जिलाधिकारी सुल्तानपुर बने अपर आयुक्त आबकारी, चंद्र विजय सिंह विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग बने जिला अधिकारी फिरोजाबाद, सेल्वा कुमारी जिला अधिकारी फिरोजाबाद बनी विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग, आदर्श सिंह विशेष सचिव मुख्यमंत्री बने जिला अधिकारी बाराबंकी, उदय भान त्रिपाठी जिला अधिकारी बाराबंकी बने विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग, राकेश कुमार मिश्रा II बने जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, सुरेश कुमार जिलाधिकारी अंबेडकरनगर बने विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग, नागेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव ग्राम विकास विभाग बने जिलाधिकारी आजमगढ़, शिवाकांत द्विवेदी जिलाधिकारी आजमगढ़ हुए प्रतीक्षारत, शेषमणि पांडे मुख्य कार्यपालक अधिकारी भदोही बने जिलाधिकारी चित्रकूट, विशाख जिलाधिकारी चित्रकूट बने विशेष सचिव मुख्यमंत्री, ओम प्रकाश आर्य अपर आयुक्त आबकारी बने जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर, कुणाल सिल्कू जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर बने विशेष सचिव नगर विकास विभाग.