लखनऊ : UP के प्रोन्नत PCS अफ़सरो ने 17 अगस्त को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुलाई अपनी AGM, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि होंगे, PCS अफ़सरो के अधिवेशन में 1 घण्टे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक PCS अफ़सरो के कार्यक्रम में होंगे सीएम, UP के PCS अफ़सरो को AGM में शामिल होने का शासकीय अवकाश घोषित, उत्तर प्रदेश में 450 से ज़्यादा PCS अफ़सर प्रोन्नत सेवा से जुड़े है, प्रदेश भर से PCS अफ़सरो का लखनऊ में 17 अगस्त को जमावड़ा, कई अहम मसलों पर AGM में होगी बैठक, UP के PCS अफ़सरो में भी चलता है 2 संगठन, UP में एक संगठन डायरेक्ट,दूसरा प्रोन्नत सेवा से जुड़ा, इसी तर्ज पर IAS अफ़सरो में भी प्रोन्नत IAS मंच का हो चुका है गठन, UP PCS प्रोन्नत एसोसिएशन अपने संगठन के अधिवेशन की तैयारियों में जुटा.