दिल्ली : राजनीतिक लोगों के बारे में कहा जाता है कि “नेताओं के लिए जेल और जमानत आम बात है”. संभव है कि मोदी राज में अधिक से अधिक राजनेता इसका अनुभव करेंगे. सियासी गलियारों में फिलहाल चर्चा यह है कि पी चिदंबरम के बाद मोदी सरकार की फायरिंग लाइन में, रॉबर्ट वाड्रा की बारी है.