लखनऊ : उत्तर प्रदेश के IFS अधिकारी रमेश पाण्डेय ने दुधवा में उत्कृष्ट कार्य कर संयुक्त राष्ट्र तक फ़हराया परचम, UN द्वारा दिया जाने वाला एशिया इन्वायरमेंटल इंफोर्समेंट अवार्ड 2019 रमेश पाण्डेय को दिया जाएगा. डायरेक्टर दुधवा रहते उल्लेखनीय कार्यों के लिए UN ने नाम घोषित किया, 13 नवम्बर को बैंकॉक में मिलेगा श्री पाण्डेय को पुरस्कार.