लखनऊ : उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में अरबों का घोटाला, परफार्मेंस ग्रांट आवंटन में अरबों का घोटाला, 31 जिलों की 1123 पंचायतों में हुआ घोटाला, पंचायत विभाग के कई अफसरों पर केस दर्ज, उपनिदेशक गिरीश रजक, रमेश यादव पर केस दर्ज, केशव सिंह और राजेंद्र सिंह पर भी केस दर्ज, सरकार ने विजिलेंस जांच के दिए हैं आदेश, राजधानी लखनऊ सहित फैजाबाद, इटावा, गोरखपुर, बरेली,बाराबंकी, आगरा,मथुरा,गाजीपुर,सुल्तानपुर, उन्नाव, सोनभद्र में भी हुआ है अरबों का घोटाला.