लखनऊ : IAS आलोक टंडन को डिबार नही करने का पत्र UP सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा, UP सरकार ने 1 साल प्रदेश में रोकने का अनुरोध किया था केंद्र ने सचिव पद नही ज्वाइन करने के डिबार करने की चेतावनी जारी किया था, UP सरकार ने IAS आलोक टण्डन की जिम्मेदारी बढ़ाई , UP वित्तीय निगम का सरकार ने बनाया चैयरमैन, IAS आलोक टण्डन चैयरमैन UP वित्तीय निगम कानपुर बने, IAS आलोक टण्डन को निदेशक मंडल का डायरेक्टर भी बनाया गया, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने जारी किया आदेश, IAS आलोक टण्डन के पास आयुक्त औद्योगिक विकास का है चार्ज, IAS आलोक टण्डन चेयरमैन नोयडा अथार्टी का है चार्ज, IAS आलोक टण्डन के पास चेयरमैन ग्रेटर नोएडा का भी चार्ज, IAS आलोक टण्डन के पास यमुना अथार्टी के चेयरमैन का भी है चार्ज, UP के नये चीफ़ सेकेट्री बनने की रेस में है सबसे आगे।