लखनऊ : ईमानदार मुख्यमंत्री की सरकार में दाग अधिकारी, निदेशक कार्मिक संजय तिवारी. ओबरा अग्निकांड में ऊर्जा विभाग के उत्पादन निगम के आरोपी निदेशक कार्मिक संजय तिवारी को दुबारा चार्जशीट दी गयी. दुबारा चार्जशीट मिलने के बाद भी कैसे कुर्सी से चिपका है आरोपी, आखिर कौन बचा रहा संजय तिवारी को? GPF घोटाले में जेल में बंद सुधांशु द्विवेदी ने एक दूसरे मामले में संजय तिवारी को क्यों दिया क्लीन चिट? आखिर क्या है दोनों का कनेक्शन? सुधांशु द्वारा दी गयी क्लीनचिट रिपोर्ट को आलोक कुमार ने क्यों किया था खारिज? सवाल बहुतेरे जवाब अभी बाकी।