लखनऊ : उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन 1995 व 2004 बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन का रहा. कुल 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन हुआ. कार्यवाहक मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में 1995 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव और 2004 बैच को सचिव बनाया बने. लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम सहित आशीष गोयल,भुवनेश कुमार, संजय प्रसाद, संतोष यादव, मृत्युंजय नारायण,मो.मुस्तफा, अमोद कुमार, अमृत अभिजात, रमेश कुमार, रविंद्र नायक प्रमुख सचिव बन गये. वहीँ 2004 बैच के सचिव बने आईएएस अफसरों में डीएम आगरा रवी कुमार, डीएम कानपुर विजय विश्वास पंत, एमडी परिवहन राजशेखर, गौरव दयाल, अनामिका सिंह, रौशन जैकब, बलकार सिंह, वीके सिंह सचिव बने. 2007 बैच को सेलेक्शन ग्रेड मिला जबकि 2016 बैच को सीनियर टाइम स्केल मिला.