लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह आज होंगे रिटायर, 64 साल पहले 61 हजार में खरीदी गई कार से होगी विदाई, शाम तक नए डीजीपी की तैनाती की उम्मीद, ओपी सिंह के अलावा डीजी रैंक के दो अफसर भवेश कुमार सिंह और महेंद्र मोदी भी आज होंगे रिटायर, इनके रिटायर होने के साथ ही एडीजी पावर कारपोरेशन कमल सक्सेना, प्रतिनियुक्ति से वापस आने वाले डीएस चौहान व एडीजी यातायात विजय कुमार डीजी के पद पर प्रोन्नत हो जाएंगे.