उन्नाव : अंडर ट्रांसफर खनन अधिकारी ने अवैध वसूली के लिए जारी किया पट्टा, मिट्टी न होने पर बगल वाले रकबे से खनन की जा रही है मिट्टी, किसानों ने अपनी मिट्टी के चलते किया विरोध एसडीएम तथा स्थानीय पुलिस ने रोकने के दिए निर्देश, अधिकारियों के जाने के बाद फिर शुरू हुआ खनन, उन्नाव कोतवाली के देवारा खुर्द गाँव का मामला.