Free songs
BREAKING

अयोध्या : विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय पहुंचे अयोध्या, राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास और दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास से की मुलाकात, निर्मोही अखाड़ा भी गए चंपत राय, राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे थे विहिप उपाध्यक्ष, सर्वोच्च न्यायालय सर्वसम्मति का फैसला ,फैसले के बाद तय समय सीमा के अंदर उसका पालन और 12 से 15 घंटे के अंदर उसका क्रियान्वयन है सरकार की उपलब्धि, के परासरण को बताया कानून का पितामह, देवता का वकील, संतो की नाराजगी पर बोले चंपत राय संतो से करके आया हूं मुलाकात, नहीं है मन में कुछ, सबकी यही कामना की जल्द हो मंदिर निर्माण शुरू, राम जन्मभूमि के ट्रस्ट में कौन शामिल होगा इस पर बोले अनुमान का मैं नही देता उत्तर.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top