लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित पुलिस उपाधीक्षक समेत डीडीओ को नौकरी से किया बर्खास्त, पीटीएस मेरठ के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश राम आर्या सेवा से पदच्युत, अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज को भी सेवा से बर्खास्त किया, मुख्यमंत्री ने दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण पीटीएस मेरठ के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश राम आर्या को सेवा से पदच्युत करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. निलंबित पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश राम आर्या द्वारा अपनी पत्नी नीरू उर्फ डाली तथा मृतक विशाल विलियम्स के मध्य अवैध सम्बंध हो जाने के कारण अपने भतीजे रमेश राम आर्य के साथ मिलकर विशाल विलियम्स को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी देकर उसकी हत्या का षडयंत्र रचा. ये पुलिस की विवेचना में पाया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अमेठी के डीडीओ बंशीधर सरोज को मिर्जापुर में डीडीओ के पद पर रहते हुए दायित्वों की अनदेखी व नियुक्ति में अनियमितता के कारण सेवा से पदच्युत करने के आदेश दिए है.