दिल्ली : व्हाइट हाउस ने ट्रंप के भारत दौरे पर मुहर लगाई, व्हाइट हाउस के सूत्रों के मुताबिक आगामी 24 और 25 फरवरी को प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मग्लिना ट्रंप भारत दौरे पर नई दिल्ली आ रहे है, इस दो दिवसीय दौरे में नई दिल्ली के अलावा ट्रंप अहमदाबाद जायेगे, जहां हाउडी मोदी के तर्ज पर ” केम छो ट्रंप” कार्यक्रम का आयोजन होगा, अभी ट्रंप के ताजमहल दीदार का प्रोग्राम नहीं बन पाया है, वैसे ट्रंप को ताजमहल से बहुत लगाव है, अटलांटा में ट्रंप ताजमहल नाम से उनका प्रोजेक्ट है, जिससे उनके ताजमहल जाने के कयास हैं..