लखनऊ : पहली बार काडर रिव्यू में जुटा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, अब सीडिपीयो और डीपीओ भी बन सकेंगे संयुक्त व उपनिदेशक, काडर पुनर्गठन प्रस्ताव में मुख्यालय सहित सभी 18 मंडलों में भी उपनिदेशक के मौजूदा 7 के बजाय 10 पद सृजित होंगे, बता दें इस विभाग का गठन 1975 में ही हो गया था लेकिन यह वर्ष 1988-89 तक समाज कल्याण विभाग के अधीन रहा, वर्ष 1988-89 से स्वतंत्र विभाग बनाये जाने के बाद से अभी तक इसमें काडर पुनर्गठन की प्रक्रिया नहीं हुई थी. निदेशक शत्रुघ्न सिंह के प्रयासों के बाद इसमें तेजी आई और पुनर्गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया.