लखनऊ : सीएम योगी ने गुरूवार को भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और अनियमितता के आरोपों से जुड़े एक प्रमोटी पीसीएस अफसर सहित कुल 6 अधिकारियों पर कार्यवाही के आदेश दिए, आगरा में तहसीलदार सदर के पद पर कार्यरत रहे और वर्तमान में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में एसडीम पद पर तैनात रवि शंकर सिंह के खिलाफ फर्जी कृषि आय की रिपोर्ट दिए जाने पर विभागीय कार्यवाही का आदेश, इसी तरह आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आगरा के बाह में तत्कालीन निबंध लिपिक के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही किये जाने का आदेश, इसके अलावा राज्य पर्यटन विभाग लखनऊ के पूर्व मुख्य लेखाधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच में पुष्टि होने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने का आदेश.