लखनऊ : CAA के विरोध में हुए लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुई आगजनी में वसूली के लिए ADM टीजी विश्व भूषण मिश्र ने जारी की पहली नोटिस, 13 लोगो को जारी की गई नोटिस, 21 लाख सरकारी खजाने में जमा करने के लिये 13 लोगो को भेजा नोटिस, लोगो को 30 दिन के भीतर जमा करने होंगे 21 लाख 76 हजार रुपये, 19 दिसम्बर को लखनऊ के खदरा इलाके में हुई आगजनी को लेकर जारी हुई वसूली की नोटिस, हाईकोर्ट ने वसूली की नोटिस के खिलाफ दायर हुई याचिका की थी खारिज.