सोनभद्र : ओबरा बिजली परियोजना की 12वीं इकाई में लगी आग, कई इकाइयां बन्द, उत्पादन हुआ ठप. स्विच यार्ड में लगे ट्रांसफार्मर में बे की सीटी फटने से लगी आग, 200 मेगावाट की 9वीं, 10वीं व 11वीं इकाई भी बंद. कुछ समय बाद पाया आग पर काबू. ओबरा बिजली परियोजना प्रबन्धन बंद यूनिट को चालू करने में जुटा.