Free songs
BREAKING

मुंबई: साल 2020 ने एक और दुख दे दिया है, बॉलीवुड के मशहूर कंपोजर वाजिद खान का निधन हो गया है. साजिद-वाजिद के वाजिद खान को क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वाजिद खान लंबे समय से किडनी की समस्या से भी जूझ रहे थे. इसके बाद उन्हें कोरोना वायरस इन्फेक्शन हो गया जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वाजिद खान सिर्फ 39 साल के थे. साजिद-वाजिद की जोड़ी सलमान खान की पसंदीदा थी ”प्यार किया तो डरना क्या” से साजिद-वाजिद ने डेब्यू किया था, इसके बाद पार्टनर, दबंग, वेलकम, हाउसफुल2, राउडी राठौड़, वीर, वॉन्टेंड, जुड़वा 2 और हीरोपंती का म्यूजिक वाजिद खान ने भाई साजिद के साथ मिलकर दिया था. हाल ही में लॉकडाउन में रिलीज हुआ सलमान का गाना भाई-भाई और प्यार करोना का  म्यूजिक भी साजिद-वाजिद ने ही दिया था. वाजिद खान के अचानक जाने से बॉलीवुड सितारे शॉक में हैं .प्रियंका चोपड़ा समेत तमाम सितारों ने ट्वीट करके दुख जाहिर किया है.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top