लखनऊ : सीएम योगी के निर्देश पर महराजगंज में गौवंश के चारा घोटाले में पिछले साल सस्पेंड होने वाले आईएएस अमरनाथ उपाध्याय बहाल हुए, गोसंरक्षण में घोटाले व सैकड़ो एकड़ जमीन अपने चहेतों को देने के चलते सीएम ने सस्पेंड और एफआईआर का आदेश दिया था, सस्पेंड तो कर दिए गए थे लेकिन अफसरों ने एफआईआर दर्ज के करने के आदेश को डस्टबिन में डाल दिया था, कागजों में लीपापोती, साक्ष्यों के अभाव और बिना एफआईआर से बचकर और अन्य जुगाड़ लगाकर हुए हैं बहाल.