अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : कोरोना काल में सूबे के वित्त विभाग ने वर्षों से राजधानी में जमे वित्त एवं लेखा समूह के अफसरों को इस बार दूर भेज अपनी मंशा को पहले ही जता दिया था जब 10 जून 2020 को राज्य वित्त सेवा के 6 अधिकारियों को ग्रेड वेतन 8900 से 10000 में पदोन्नति के बाद उच्च वेतनमान के पदों पर तैनाती के आदेश जारी किये थे. उसके कारण खाली हुये पदों को भरा जाना अभी तक बाकी था. इसके बाद शासन ने 27 जून2020 को 14 और 30 जून को 2 अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स रू॰ 123100-215900 से रू॰131100-216600 में पदोन्नति के आदेश जारी किये थे लेकिन नयी तैनाती उस समय नहीं की गयी थी। उसी कड़ी में आज मंगलवार को शासन के वित्त विभाग ने एक साथ वित्त एवं लेखा समूह के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानान्तरण आदेश जारी कर दिया.
मंगलवार को किये गये तबादले में पीसीएफ के वित्त नियंत्रक अरविन्द कुमार उत्तम को वित्त अधिकारी डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ भेजा गया. शिव सिंह अपर आयुक्त वित्त राजस्व परिषद आजमगढ़ मंडल को वित्त नियंत्रक ग्रामीण अभियंत्रण सेवायें लखनऊ तैनात किया गया है. वित्त नियंत्रक सर्व शिक्षा अभियान परियोजना लखनऊ में तैनात राजेंद्र कुमार उपाध्याय को वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज भेजा गया है. प्रमोद कुमार सिंह वित्त नियंत्रक ऊ०प्र ० राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ से अपर निदेशक कोषागार निदेशालय शिविर कार्यालय प्रयागराज बनाया गया है.
मुख्य वित्तीय सलाहकार ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास परियोजना लखनऊ में तैनात रहे चन्द्र भूषण पाण्डेय को वित्त नियंत्रक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें लखनऊ बनाया गया है. अमित कुमार श्रीवास्तव वित्त नियंत्रक वाराणसी विकास प्राधिकरण को वित्त अधिकारी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में ही तैनात किया गया है. शिवेंद्र सिंह वित्त नियंत्रक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ को वित्त नियंत्रक मेडिकल कालेज प्रयागराज बनाया गया. संयुक्त निदेशक पेंशन मिर्जापुर के पद पर तैनात रहे राजकमार शुक्ला को वित्त नियंत्रक ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण लखनऊ बनाया गया है. शशि भूषण सिंह तोमर को अपर आयुक्त वित्त राजस्व परिषद आगरा से वित्त अधिकारी राज्य विश्व विद्यालय प्रयागराज बनाया गया है.
वित्त अधिकारी मदन मोहन मालवीय प्राविधिक विश्वविद्यालय गोरखपुर के अमर सिंह को पुनः वहीँ वित्त अधिकारी के पद पर तैनाती दे दी गयी है जिनको कि 27 जून को जारी शासनादेश में अगले वेतन मैट्रिक्स में पदोन्नति दी गयी थी. श्रीनाथ सिंह कुशवाहा वित्त नियंत्रक राजकीय मेडिकल कालेज अम्बेडकर नगर को वित्त नियंत्रक गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग लखनऊ बनाया गया. विनोद कुमार वित्त नियंत्रक प्राविधिक शिक्षा निदेशालय कानपुर नगर को वित्त नियंत्रक सेतु निगम लखनऊ बनाया गया तो अजय कुमार सोनकर वित्त नियंत्रक राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज आजमगढ़ को वित्त अधिकारी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर बनाया गया है. वित्त नियंत्रक मेराठ विकास प्राधिकरण में तैनात सुदर्शन को वित्त नियंत्रक मेडिकल कालेज आगरा बनाया गया है.