लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1600 से अधिक मामले, बुधवार को कोरोना संक्रमण का बना नया रिकॉर्ड. अब तक के एक दिन में सर्वाधिक कोरोना के 685 नए मरीज मिले. इससे पहले सोमवार को 1664 व मंगलवार को 1656 मरीज मिले थे. कोरोना से अब तक कुल 1012 लोगों की मौत हो चुकी है.