लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, भाजपा कोरोना संकट के बहाने बड़े उद्यमियों की दिक्कतें दूर करने में ही व्यस्त, वह किसानों से छल कर रही है उसको किसानों की तबाही से कोई परेशानी नहीं. किसानों का हित करने के नाम पर भाजपा सरकार ने डीजल के दाम बढ़ा दिए, जिसकी खेती-किसानी में बहुत जरूरत होती है, बिजली के दाम भी बढ़ाए दिए, गन्ना किसानों का 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गन्ना मूल्य बकाया है और मंडियों को लेकर भी भाजपा सरकार गंभीर नहीं है. बिचौलियों के लिए उन्हें ही समाप्त किया जा रहा है.