लखनऊ : पूर्व सीओ आले हसन रामपुर कलेक्ट्रेट परिसर से गिरफ्तार, सपा सांसद आजम खां के करीबी रहे आले हसन को कोर्ट में सरेंडर करने जाते समय किया गया गिरफ्तार. आले हसन पर के उपर 50 से अधिक मुकदमे दर्ज, कोर्ट ने धारा 82 के तहत कुर्की की उद्घोषणा की कार्रवाई के भी दिए थे आदेश. 2017 में सीओ के पद से रिटायर्ड होने के बाद आले हसन आज़म खां की जौहर यूनिवर्सिटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बन गए थे.